कानपुर:शहर में एटीएम से नकदी गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना बर्रा क्षेत्र में एक बैंक के एटीएम से 14 लाख रुपये की नकदी गायब होने पर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस एटीएम में कैश लोडिंग करने वाली कंपनी के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों युवकों को पुलिस ने आगरा से हिरासत में लिया है.
ऐसे हुई मामले की जानकारी
बर्रा थाने में एटीएम से 14 लाख की नकदी गायब होने की सूचना बैंक ने तहरीर दे कर दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बैंक मैनेजर और कैश लोडिंग कंपनी के साथ इन्क्वायरी की तो बैंक ने कैश लोडिंग करने वाले एटीएम कस्टोडियन और उनकी टीम पर लाखों की नकदी गायब करने की आशंका जताई.
सर्विलांस से मिली थी आगरा की लोकेशन