कानपुर:लेदर मैनचेस्टर के नाम से विख्यात कानपुर की लेदर इंडस्ट्री ने अब अपना रुख जापान की तरफ मोड़ लिया है. पिछले कई वर्षों से मंदी का दंश झेल रही कानपुर लेदर इंड्रस्टी के कारोबारियों ने अपनी साख को जिंदा रखने के लिए जापान की तरफ अपना व्यापार बढ़ाने का मन बनाया है.
लेदर गुड्स के लिए मशहूर है कानपुर
कानपुर का चमड़ा उद्योग पूरे विश्व में लेदर गुड्स उत्पाद करने के लिए मशहूर है. वहीं विदेशों से ऑर्डर लेने के लिये यहां के लेदर व्यापारियों को लाखों रुपये खर्च कर विदेश जाना पड़ता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते वर्चुअल फेयर का रास्ता निकाला गया, जहां कानपुर के 4 लेदर कारोबारियों को घर बैठे ही जापान से जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.
4 लेदर कारोबारियों को मिला ऑर्डर
लेदर इंड्रस्टी के लिए मशहूर कानपुर का जूता अब जापान में धूम मचाने जा रहा है. दरअसल, कोविड-19 में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लेदर व्यापारियों ने वर्चुअल फेयर का सहारा लिया और इसके तहत जनपद के 4 लेदर कारोबारियों का जूते बनाने का ऑर्डर मिला है.