उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर से शुरू हुई कमल नौका यात्रा, जल शक्ति मंत्री ने हरी झंडी दिखायी - कानपुर अटल घाट

भाजपा ने मछुआरे समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए कमल नौका यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

kamal nauka yatra started from kanpur by minister mahendra singh
kamal nauka yatra started from kanpur by minister mahendra singh

By

Published : Nov 8, 2021, 10:24 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी है. सोमवार को कानपुर में भारतीय जनता पार्टी ने मछुआरा समाज के वोट बैंक को साधने के लिए कमल नौका यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कानपुर में कमल नौका यात्रा

भारतीय जनता पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी हर जाति, वर्ग और समुदाय में अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती है. इसीलिए बड़े स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रम करवा रही है. मछुआरा समाज को बीजेपी से जोड़ने के लिए भी सोमवार को कानपुर में कमल नौका यात्रा की शुरुआत की गयी. कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट से इस कमल नौका यात्रा को रवाना किया गया.

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कमल नौका यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान निषाद, बिंद और मछुआरा समाज के लोगों को जोड़ने के लिए यह यात्रा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं जल शक्ति मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की और कहा कि जितने काम भाजपा सरकार में हुए हैं. उतने आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मछुआरों और निषाद समाज के लोगों के लिए जो कार्य किए हैं, वह अकल्पनीय हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि आज तक किसी सरकार ने निषाद और मछुआरा समाज के लोगों की ओर ध्यान नहीं दिया. भाजपा सरकार ने इन लोगों को भी मुख्यधारा में जोड़ा है और उनके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. ये कमल नौका यात्रा कानपुर के गंगा बैराज स्थित अटल घाट से शुरू हुई और गोलाघाट तक गयी.

डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि निषाद समाज के द्वारा नौकायान किया जा रहा है. मां गंगा के प्रति समर्पण का भाव और यूपी में विकास की गंगा बहे, इसके लिए यात्रा की जा रही है. निषाद समाज ने नमामि गंगा में बहुत योगदान दिया है. आत्मनिर्भर भारत मिशन के अंतर्गत निषादों को 20 हजार करोड़ का पैकेज मत्स्य पालन और निषादों के लिए दिया, जिससे उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है. उन्होंने कहा कि गंगा जो अपने दो हजार 500 किलो मीटर की यात्रा तय करती हैं, उसमें साढ़े बारह सौ किमी की यात्रा यूपी में है. गंगा हमारे लिए अर्थ और आस्था दोनों हैं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखा योगी का बढ़ा कद, मगर चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी बीजेपी

डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर 128 साल पुराने सीसामऊ नाले को टैप किया गया. 27 एसटीपी बन कर तैयार हैं. गंगा में ऑक्सीजन लेवल बढ़ा है. गंगा में डॉल्फिन दिखने लगी है. उन्होंने मल्लाह और निषाद समुदाय के लिए किए गए कामों को भी गिनवाया. उन्होंने कहा कि संजय निषाद और पूरा निषाद समुदाय बीजेपी के साथ है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का तेजी से विकास हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. आर्थिक दृष्टि से यूपी तेजी से समृद्ध हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details