उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कानपुर: संवासिनी और बालिका गृह से भागी 2 नाबालिग लड़कियां

राजकीय बालगृह बालिका.
राजकीय बालगृह बालिका.

By

Published : Sep 9, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 8:21 PM IST

17:43 September 09

संवासिनी और बालिका गृह प्रशासन की तरफ से स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी गई है

जानकारी देती संवासिनी गृह की अधीक्षिका और संवाददाता.

कानपुर: स्वरूप नगर स्थित संवासिनी और बालिका गृह से 2 नाबालिग लडकियों के भागने का मामला सामने आया है. यह लड़कियां आगरा और जसवंत नगर में दर्ज मुकदमों में बरामद हुई थी. यह दोनों बालिका अभी 4 सितंबर को ही लाई गई थी और अब इनके भागने की खबर से बालिका गृह में हड़कंप मचा हुआ है. संवासिनी और बालिका गृह प्रशासन की तरफ से स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी गई है. वहीं संवासिनी गृह की अधीक्षिका उर्मिला ने लड़कियों के भागने की खबर पर पुष्टि की है.

भागी हुई दोनों बालिकाएं आगरा और जसवंतनगर में दर्ज मुकदमों में बरामद हुई थी. ये दोनों बालिकाएं संवासिनी और बालिका गृह के प्रशासन को चकमा देते हुए भाग गई. लड़कियों के भागने से बालिका गृह प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. 

फिलहाल लड़कियां किस वजह से भागी हैं इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. मगर बता दें कि स्वरूप नगर बालिका गृह पहले से भी चर्चाओं में रहा है और यहां पर आए दिन लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आते रहे हैं. इसके चलते कई बार लड़कियां यहां से भाग चुकी है. इस मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से हर बार जांच के आदेश होते हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता. वहीं इस बार भी लड़कियों के भागने से हड़कंप मचा हुआ है.  

बता दें कि बाल कल्याण समिति के आदेश पर दोनों लड़कियों को यहां पर भेजा गया था. यह दोनों आगरा और जसवंतनगर में दर्ज मुकदमों में बरामद की गई थीं. वहीं दोनों शुरू से ही यहां से चले जाने की बात कर रही थी. वहीं बुधवार को इनके भाग जाने के बाद से संवासिनी गृह में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं संवासिनी प्रशान मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है. 

इसे भी पढ़ें-कानपुर: ऑनलाइन सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Last Updated : Sep 9, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details