उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दलित महिला ने बेटी की आबरू बचाने के लिए लगायी गुहार, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

कानपुर देहात में दबंगों से परेशान एक दलित महिला ने अपनी बेटी की आबरू बचाने की गुहार पुलिस से लगायी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

etv bharat
कबरपुर कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Apr 2, 2022, 5:34 PM IST

कानपुर देहात:अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने गांव में रहने वाली दलित महिला और उसकी बेटी का जीना दुश्वार कर दिया. दबंगों के उत्पीड़न से परेशान इस महिला ने अपनी बेटी को रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए भेज दिया. दबंगों ने दलित महिला के घर में घुसकर उसकी बेटी को अगवा करने की धमकी दी थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

दलित महिला ने कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई से मुलाकात की और बताया कि गांव के चार दबंगों ने उसका जीना दुश्वार कर रखा है. महिला ने रामनरेश, जय नारायण, विटान और रामचंद्र ने खिलाफ लिखित शिकायत दी. महिला ने आरोप लगाया कि दबंगों की वजह से उसने अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए मजबूरन अपने रिश्तेदारों के यहां भेज रखा है. दबंगों ने महिला को धमकी दी थी कि बेटी को रिश्तेदार के घर से बुलाओ, वरना उसको उठा लेंगे.
ये भी पढ़ें- दहेज लोभियों का साथ देना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज


महिला ने दबंगों की इस करतूत की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की बात सुनी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस कप्तान से मदद की गुहार लगायी. इसके बाद कानपुर देहात पुलिस हरकत में आई. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर, उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details