कानपुर देहात: घटना जिले के रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा चौकी के पास की है. चौकी के पास रहने वाले रूप सिंह के घर चोरों ने हमला बोल दिया. लगभग आधा दर्जन असलहों से लैस चोरों ने रूप सिंह के घर पर हमला कर दिया. पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
- घटना रूरा थाना क्षेत्र के कस्बा रूरा चौकी के पास की है.
- बीते मंगलवार को रूरा निवासी रुप सिंह के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया.
- आधा दर्जन असलहों से लैस बदमाश घर में लूटपाट करने लगे.
- बदमाशों ने घर से 74 हजार रुपये और लाखों के जेवरात लूट लिए.
- जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
- पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.