कानपुर देहात.जनपद के दुआरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी हो गई. इसमें दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को पुसिल ने को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर नगर रेफर कर दिया गया. गोलीबारी के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मामला जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र (Gajner police station area) के अंतर्गत दुआरी गांव का है जहां दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल आ रहा था. दोनों पक्षों में आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद हो जाता था. दो दिन पहले भी विवाद हुआ था जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को विवाद खत्मकर शांति बनाए रखने के निर्देश दिए थे.
मंगलवार को दोनों पक्ष किसी मामूली बात पर भिड़ गए. विवाद इस कदर बढ़ गया कि गोलीबारी शुरू हो गई. घटना में 3 राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली अंकुश त्रिवेदी के कंधे के आरपार हो गई. अन्य दो युवक भी लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर की मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अंकुश की हालत बिगड़ने पर कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है.