झांसी:कानपुर मुठभेड़ केस के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत को शहीद सुल्तान सिंह के पिता ने पुलिस की बहादुरी बताया है. वहीं शहीद सुल्तान सिंह के चाचा बान सिंह ने विकास के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की है. शहीद के चाचा का आरोप है कि विकास दुबे के एनकाउंटर से कई राज दब गए हैं. एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें अन्य साजिशकर्ताओं को बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए न्यायिक जांच होना जरूरी है.
झांसी के भोजला गांव के रहने वाले सिपाही सुल्तान सिंह कानपुर मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. परिजनों की मांग है कि घटना में शामिल सभी लोग का एनकाउंटर होना चाहिए.
दिवंगत सिपाही सुल्तान सिंह के चाचा बान सिंह ने कहा कि सब जानना चाहते हैं कि आखिर यह सब किसने करवाया (8 पुलिसकर्मियों की हत्या) है. गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर नहीं करना चाहिए था. उसे टॉर्चर करके सारी जानकारी निकलवानी थी. उसे राजनीति से मारा गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.