उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी स्टेशन पर दो ट्रेनों से अचानक पहुंचे सैकड़ों यात्री, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर राप्ती सागर एक्सप्रेस से लगभग पांच सौ यात्री स्टेशन पर उतर गए. इसके बाद स्टेशन पर सभी यात्रियों का सेनेटाइज और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सोशल डिस्टेटिंग रखने के लिए कहा गया. इसके बाद मध्य प्रदेश के अफसरों से बातकर सभी को भेजने की व्यवस्था की गई.

etv bharat
स्टेशन के बाहर बैठे यात्री.

By

Published : Mar 27, 2020, 12:44 PM IST

झांसी:गुरुवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर लगभग पांच सौ यात्रियों से भरी राप्ती सागर एक्सप्रेस पहुंची, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया. त्रिवेंद्रम सेंट्रल से गोरखपुर लौट रही राप्ती सागर एक्सप्रेस 12512 खाली ट्रेन में रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर रेलवे के कर्मचारी, संविदाकर्मी, पेंट्रीकार कर्मी आदि सवार हो गए. इन सबको ग्वालियर और आसपास के स्थानों पर जाना था. झांसी से ट्रेन का रूट अलग होने के कारण ये सब झांसी स्टेशन पर उतर गए.

जानकारी देते डीएम.

अधिकांश यात्री मध्य प्रदेश के निवासी
झांसी रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों के स्टेशन पर उतरने के बाद इनकी सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए इन्हें सेनेटाइज किया गया और स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने इनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई. मध्य प्रदेश के जिन जनपदों में इन यात्रियों को जाना था, वहां के अफसरों से बात कर इन्हें वहां भेजने की व्यवस्था शुरू की गई.

यशवंतपुर-गोरखपुर ट्रेन से भी पहुंचे यात्री
कुछ देर बाद झांसी स्टेशन पर एक दूसरी ट्रेन यशवंतपुर गोरखपुर ट्रेन पहुंची, जिसमें सौ से अधिक यात्री सवार थे. इनमें से कुछ यात्री गोरखपुर और उसके आसपास के रहने वाले थे, जो उसी ट्रेन से आगे रवाना किये गए, जबकि मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को उतारकर उनकी जांच की गई और उनकी सूची तैयार की गई. इसके बाद उन्हें घर भेजने की व्यवस्था प्रशासन ने शुरू की.

इस गाड़ी में अधिकांश यात्री भिंड और ग्वालियर के निवासी हैं. चंबल के कमिश्नर और भिंड के डीएम से बात हो गई है. यह गाड़ी ग्वालियर नहीं जा रही है. इन सब यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है. इन्हें दूसरी गाड़ी के माध्यम से ग्वालियर भेजा जा रहा है और सबकी सूची बनाकर भिजवाई जा रही है.
-आंद्रा वामसी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details