उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

झांसी: विदेश से लौटी महिला सहायक लोको पायलट को कोरोना के शक में किया गया आइसोलेट

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद पर तैनात एक महिला को घर में आइसोलेट किया गया है. विदेश से लौटने के बाद महिला की ड्यूटी बुधवार को झांसी से मालगाड़ी ले जाने के लिए लगाई गई थी.

etv bharat
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल.

By

Published : Mar 20, 2020, 3:19 AM IST

झांसी: विदेश यात्रा से लौटी झांसी में तैनात एक महिला सहायक लोको पायलट को कोरोना ग्रस्त होने के शक में छुट्टी पर घर भेज दिया गया है. दरअसल विदेश से लौटने के बाद उसे बुधवार को झांसी से मालगाड़ी ले जाने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था. सागर में महिला सहायक लोको पायलट के साथ ड्यूटी के लिए जिस लोको पायलट की ड्यूटी लगाई गई थी, उसने साथ में सवार होने से इनकार कर दिया.

जानकारी देते जनसंपर्क अधिकारी.
विवाद बढ़ने पर रेलवे के अफसरों ने सागर में मालगाड़ी के इंजन को अलग कर उसे सेनेटाइज किया. महिला लोको की जांच कराई और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. बाद में महिला को छुट्टी पर घर भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि विदेश यात्रा के बारे में महिला लोको पायलट ने विभाग को जानकारी नहीं दी थी. रेलवे ने इस सम्बंध में महिला लोको पायलट से स्पष्टीकरण भी मांगा है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: जानिए कोरोना वायरस के बारे में क्या कहते हैं सितारे, कब मिलेगी इससे देश को मुक्ति

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही महिला कर्मचारी के विदेश से लौटने की जानकारी हुई तो सागर में उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं. एहतियात के तौर पर महिला कर्मचारी का झांसी की मेडिकल टीम ने चेकअप किया और महिला कर्मचारी को उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है. मेडिकल टीम उनके घर पर जाकर जांच करेगी और उसी की सलाह के मुताबिक काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details