झांसी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार बनने पर 72 हज़ार रुपये सालाना देने का वादा किया है. इससे कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. जिले में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रंजीत सिंह जूदेव ने कहा कि यह बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
72 हजार रुपये मिलने से गरीबों को होगा फायदा : रंजीत सिंह जूदेव
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार बनने पर गरीबों और किसानों को सलाना 72 हजार रुपये देने का वादा किया है. इससे झांसी जिले के कार्यकर्ता बहुत खुश हैं. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगा.
72 हजार सालाना मिलने से किसानों और गरीबों को मिलेगा फायदा.
पूर्व मंत्री रंजीत सिंह जूदेव ने कहा कि गरीबों की हालत सबसे खराब बुन्देलखण्ड में है. किसी किसान या गरीब को 72 हज़ार रुपये मिलेगा तो उसके लिए फायदेमंद होगा. उन्होंने मोदी सरकार के किसानों को साल में 6 हज़ार रुपये देने की योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि साल में 6 हज़ार रुपये देने से कोई फायदा नहीं होगा.