गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवा अब 'जॉब सीकर' नहीं बल्कि 'जॉब क्रिएटर' बनेंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल-पैरा मेडिकल, प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय व कॉलेजों के स्नातक-परास्नातक विद्यार्थियों को दिए जा रहे टैबलेट और स्मार्ट फोन इसमें मददगार होंगे.
उन्होंने कहा कि इन टैबलेट और स्मार्ट फोन में ऑनलाइन एजुकेशन से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में तो मदद मिलेगी ही, इसमें स्टार्टअप, मुद्रा, स्टैंडअप जैसी प्रमुख योजनाओं की विस्तार से जानकारी होगी. यह युवाओं को नौकरी तलाशने वाले की बजाय नौकरी देने वाला बनाएगी. स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने स्पेशल फंड भी बनाया है.
सीएम योगी ने गुरुवार को गोरखपुर को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. समारोह में मुख्यमंत्री ने 24 युवाओं को मंच पर अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्ट फोन दिया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि स्नातक, परास्नातक, तकनीकी, मेडिकल आदि की शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं को मुफ्त टेबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि 25 दिसंबर को लखनऊ से इसका शुभारंभ किया गया है. लखनऊ में 60,000 युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए गए और आज यहां 1000 को दिया जा रहा है. पंजीकृत शेष विद्यार्थियों को उनकी संस्थाओं में टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर को करीब 1850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला है. इनमें सबसे खास है वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स. इस कॉम्प्लेक्स के माध्यम से युवा वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतरीन तरीके से पारंगत होंगे. यह जल क्रीड़ा के लिए ट्रेनिंग का भी महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा.
सीएम योगी ने वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके बाद वह नौका विहार पहुंचे और रामगढ़ताल में बोटिंग की. सीएम योगी ने कहा कि दिसंबर का माह गोरखपुर के लिए बहुत सौभाग्यशाली रहा. सरकार ने सबके लिए फ्री जांच, फ्री इलाज व फ्री वैक्सीन की व्यवस्था की है. कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ी जा रही है और इस लड़ाई में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए.