गोरखपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है. गोरखपुर में नौ विधानसभा सीट हैं. इनको लेकर पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष नगीना साहनी और महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके रणनीति बनाई जा रही है. समाजवादी पार्टी हर बूथ पर 10 युवा और प्रत्येक विधानसभा में 60 हजार से ज्यादा WhatsApp नंबर वाले सदस्यों को तैयार कर चुकी है.
गोरखपुर में जानकारी देते सपा जिला अध्यक्ष नगीना साहनी महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 10 मार्च, भाजपा साफ नारा पहले ही दे दिया है. हर बूथ पर 10 युवा तैयार हैं. प्रत्येक विधानसभा में 60 हजार WhatsApp नंबर वाले सदस्य तैयार हैं. उनको एक ऐप के माध्यम से जोड़ा जाएगा. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और प्रत्याशियों के संदेश उन तक सीधे भेजे जाएंगे. वार रूम में कंप्यूटर और सोशल मीडिया के विशेषज्ञों को तैनात करके चुनाव अभियान को और तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सेक्टर प्रभारी पांच-पांच लोगों की टोली में प्रचार करेंगे. समाजवादी पार्टी गोरखपुर की सभी विधानसभा सीटों को जीतने का प्रयास करेगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लेकर गोरखपुर में सपा की बैठक वहीं सपा जिला अध्यक्ष नगीना साहनी ने कहा कि गोरखपुर में समाजवादी पार्टी काफी मजबूत है. इसी वजह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से लाल टोपी की चर्चा करनी पड़ी थी. पीएम मोदी को एहसास हो चुका है कि गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश से बीजेपी का सफाया होने वाला है. तकनीकी आधार पर समाजवादी पार्टी मजबूत है. चौपाल के कार्यक्रम गांवों में किए गये और उनके जरिए पार्टी ने सपा कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों और नीतियों को जनता तक पहुंचाया.
गोरखपुर में सपा नेताओं की बैठक ये भी पढ़ें- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी का वारंट जारी...
उन्होंने कहा कि हर घर में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में महंगाई और भ्रष्टाचार की चर्चा हो रही है. गोरखपुर के लोग जानते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो भी वादे किए थो, वो पूरे नहीं हुए. मेट्रो की परियोजना आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई. सड़कों का जाल वही आगे बढ़ा, जिसे अखिलेश यादव की सरकार में स्वीकृति मिली थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में समाजवादी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप