गोरखपुर: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि देश में आरक्षण व्यवस्था अनंत काल के लिए लागू नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अगर डॉ. आंबेडकर भी होते तो वह भी इसकी समीक्षा करते. उन्होंने कहा कि अब अनुसूचित जातियों को अपनी मेरिट के आधार पर समाज के मुख्यधारा से खुद को जोड़ना होगा.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि देश की पिछली सरकारों ने अगर सही कदम उठाया होता तो आज आरक्षण की चर्चा ही नहीं होती. मौजूदा मोदी और योगी की सरकार अनुसूचित जाति के लिए आर्थिक एजेंडा तैयार किया है, जिसके आधार पर इस समाज में मजबूती आएगी. डॉ. निर्मल ने कहा कि पहली बार दलित बाहुल्य गांव में विकास के सभी कार्यों के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना लागू की गई है, जिसके तक कार्य भी शुरू हो गए हैं. गोरखपुर मंडल में 76 गांव का चयन कर लिया गया है.