उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने जनता दरबार में अधिकारियों को मौजूद रहने का दिया निर्देश

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे. जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

etv bharat
जनता दरबार में आधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश

By

Published : Jun 19, 2022, 8:56 PM IST

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने पहले से प्रस्तावित चल रहे कानून और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक नहीं की, लेकिन सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले जनता दर्शन में सभी आला अधिकारियों को पहुंचने का निर्देश दिए हैं. दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे. जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार की सुबह 11.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आए. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. वहीं से मुख्यमंत्री आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलिकाप्टर से रवाना हो गए. पुन: मुख्यमंत्री 2.50 बजे के करीब एमपी पालिटेक्निक हैलीपैड पर पहुंचे.

जहां प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं ने स्वागत कर गोरखनाथ मंदिर छोड़ा. मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवावतारी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया. उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधी पर पहुंच माथा टेक आशीर्वाद लिया. उसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में बैठक कर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और गोरक्षपीठ से से जुड़ी संस्थाओं के संदर्भ में बैठकों का दौर चला.

यह भी पढ़ें-भाजपा की 'अग्निपथ' योजना जनविरोधी और बुलडोजर कार्रवाई अहंकारीः मायावती

सीएम योगी के दौरे में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की संभावना जताई जा रही थी. अधिकारियों ने शुक्रवार-शनिवार को आनन-फानन में तैयारियां भी किया था. लेकिन, एमपी पालिटेक्निक से गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को जनता दर्शन में पहुंचने का निर्देश दिया. वहीं, अग्निवीर और नूपुर शर्मा को लेकर हुए उपद्रव पर भी बैठक में चर्चा हुई ऐसे सूत्र बता रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details