गोरखपुर: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें कई जगह आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव देखने को मिला. सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम ने गोरखपुर जिले के पिपरौली कस्बे का जायजा लिया.
CAA PROTEST: गोरखपुर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा - officers took stock of security system
नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसको देखते हुए गोरखपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. शुक्रवार को आला अधिकारियों ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
CAA प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर प्रशासन.
पीस कमेटी की बैठक आयोजित
- जिले के गीडा थाने के नेतृत्व में एक पीस कमेटी की बैठक आयोजन किया गया.
- बैठक में सहजनवा तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, SHO दिलीप कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज पिपरौली संजय कुमार शामिल हुए.
- बैठक में कस्बे के विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबी सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए.
- प्रशासन ने बैठक में शामिल और वहां मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
- अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- जुमे की नमाज से पहले प्रशासन सतर्क, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक