गोरखपुर:जिले में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 27 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इनमें से 9 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाकों को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है.
इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव केस
बड़हलगंज क्षेत्र के लालगंज के निवासी एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनकी उम्र क्रमश: 7, 8, 9, 14, 22, 18, 22, 35 और 55 साल है. इसी प्रकार जिले के उरुवा ब्लाक से तीन, सहजनवा से एक, सदर ब्लॉक से 6, सरदार नगर से एक, खोराबार से 6 और दूसरे राज्य का एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. यह सभी पीड़ित मुंबई, सूरत के साथ महाराष्ट्र से आए हैं. सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों के गांव और मोहल्लों को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
गोरखपुर: 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मरीज, 9 एक ही परिवार के
गोरखपुर जिले में 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसके बाद इलाकों को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इन संक्रमितों में 55 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल है जो एक पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात है.
दवा कारोबारी कोरोना की चपेट में
शहर की दवा बाजार भालोटिया मार्केट के 65 वर्षीय दवा कारोबारी और उनका कर्मचारी भी इस बीमारी की चपेट में आया है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों के निवास क्षेत्र को जहां सील कर दिया गया है, वहीं दवा कारोबारी की वजह से दवा बाजार और उसके मोहल्ले दोनों जगहों को हॉट-स्पॉट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. एक साथ 27 केस मिलने से प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 273 हो गई है, जिसमें 181 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित
इन संक्रमितों में 55 वर्षीय इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जो पुलिस अधिकारी के कार्यालय में तैनात हैं, जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है. इसी प्रकार शहर के सदर ब्लॉक में एक महिला किराएदार पॉजिटिव पाई गई है. जिस मकान में यह महिला रहती है उसमें 5 नर्स भी रहती हैं. इस वजह से यहां रहने वाले सभी लोगों का गुरुवार को जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा. जिले में अब तक इस बीमारी से 11 की मौत हो चुकी है और 81 मरीजों का इलाज चल रहा है.