उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गाजियाबाद DM ने अग्निशमन विभाग को जिले को सैनिटाइज करने के दिए निर्देश

यूपी के गाजियाबाद जिले के डीएम अजय शंकर पांडेय ने कोरोना के कहर को देखते हुए जिले में सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने यूपी में 10 जूलाई से 13 जुलाई के बीच लागू लॉकडाउन के दौरान अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए.

डीएम अजय शंकर पांडेय.
डीएम अजय शंकर पांडेय.

By

Published : Jul 11, 2020, 8:11 PM IST

गाजियाबाद: डीएम अजय शंकर पांडेय ने लॉकडाउन के दौरान 10 जुलाई से 13 जुलाई तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ रहे कहर को मद्देनजर रखते हुए 10 जुलाई से 13 जुलाई के बीच लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान अग्निशमन विभाग की गाड़ियों द्वारा बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश
इसी सिलसिले में यूपी शासन के निर्देशों का जिले में अनुपालन करने को कहा गया है. वहीं डीएम अजय शंकर पांडेय ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सैनिटाइजेशन का कार्य करने का निर्देश दिया है. निर्देश के मुताबिक इस अवधि के दौरान बड़े स्तर पर अभियान संचालित करते हुए अग्निशमन वाहनों से पूरे जिले में कार्य योजना बनाकर सैनिटाइजेशन करने का आदेश है. ताकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बीमारियों से सुरक्षित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबादः मास्क नहीं पहनने के अनोखे बहाने बना रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details