उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आसान किश्त योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद समेत कई जिलों में 11 नवम्बर को आसान किश्त योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, जिसे बढ़ाकर अब 29 फरवरी कर दिया गया है.

etv bharat
आसान किश्त योजना.

By

Published : Feb 4, 2020, 4:01 PM IST

गाजियाबाद: जिले में अब बिजली बिल बकाया का भुगतान ईएमआई में किया जा सकेगा. गाजियाबाद समेत कई जिलों में 11 नवम्बर को आसान किश्त योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपना पंजीकरण करा सकते थे, लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 29 फरवरी कर दी गई है.

आसान किश्त योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई.

जिले में 11400 उपभोक्ता
जिले में करीब 11400 उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपये का बिजली का बिल बकाया है. अब ये तमाम उपभोक्ता अपने बिजली बिल का बकाया आसान किस्तों में चुका सकते हैं. आसान किश्त योजना के तहत शहरी क्षेत्र में चार किलोवाट तक के उपभोक्ता 12 किश्तों और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता 24 किस्तों में बिजली बिल बकाये का भुगतान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: चीन से लौटे 2 परिवारों को रखा गया ऑब्जरवेशन में, कोरोना वायरस की दहशत

योजना को जनपद में सफल बनाने के लिए सभी खंड कार्यालय, उपखंड कार्यालय और जनसुविधा केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा मौजूद है. जहां तमाम उपभोक्ता योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण 29 फरवरी तक करा सकते हैं. खास बात यह है कि आसान किश्त योजना में तमाम किस्तें ब्याज मुक्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details