उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CPI नेता का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी शासित राज्यों में हुई हिंसा

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीपीआई नेता वृंदा करात का कहना है कि हिंसा केवल उन प्रदेशों में हुई है, जहां भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की गई है.

etv bharat
CPI नेता वृंदा करात.

By

Published : Jan 3, 2020, 2:33 PM IST

गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इसी को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता करने का आरोप लगा रही हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार से पूछा था कि सरकार यह बताए कि पुलिस द्वारा की गई बर्बरता पर कब जांच होगी?

CPI नेता का बड़ा बयान.

वृंदा करात का भाजपा पर हमला
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सीपीआई नेता वृंदा करात का कहना है कि हिंसा केवल उन प्रदेशों में हुई है, जहां भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: प्रोफेसर के घर में चोरी, लाखों के जेवर गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details