उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 750 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - लोनी बॉर्डर पुलिस

गाजियाबाद में 22 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. एक ट्रक में भरकर शराब गाजियाबाद में सप्लाई होने के लिए आई थी. जिसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाला था. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं.

750 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Mar 14, 2019, 12:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर पुलिस ने 22 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया जिसमें 750 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी. शराब की कीमत करीब 22 लाख रुपय बताई जा रही है. शराब हरियाणा से तस्करी करके गाजियाबाद लाई गई थी.

750 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस शराब को बांटने के लिए स्टोर करके रखा जाना था. शराब का ऑर्डर देने वाले व्यक्ति ने हरियाणा में इसका पेमेंट ऑनलाइन किया था. आरोपी ट्रक को एक सुनसान जगह छोड़ने वाले थे जहां से शराब मंगाने वाले लोग इसेले जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details