उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - wanted accused arrested in POCSO Act case

फिरोजाबाद में उत्तर कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर पहले से चार मामले दर्ज हैं. कई दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

etv bharat
पॉक्सो एक्ट मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2022, 4:39 PM IST

फिरोजाबाद:जिले की उत्तर कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर पहले से चार मामले दर्ज हैं. कई दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. मुखविर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की शिनाख्त दीपक सिंह उर्फ नैना के रुप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंःसुलतानपुर में शर्मनाक घटना, दबंगों ने महिला के कपड़े उतरवाए और सिर मुंडवाया

थाना प्रभारी कोतवाली उत्तर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी कोटला रोड़ नगला करन सिंह गली संख्या दो थाना उत्तर इलाके का रहने वाला था. उसके खिलाफ कोतवाली उत्तर में धारा 354, 323, 504 के अलावा पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कराया गया था. इस मामले में फरार दीपक को शनिवार को बंबा चौराहा शिवा ढावा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो मामले कोतवाली उत्तर और दो मामले मक्खनपुर थाने में दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details