उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

खाने को लेकर रोने वाले सिपाही का आरोप, अधिकारी कर रहे पागल घोषित करने की साजिश - soldier crying over food

फिरोजाबाद में 10 अगस्त को खाने की खराब गुणवत्ता होने पर सिपाही मनोज कुमार (firozabad constable manoj kumar) ने हंगामा कर दिया था. इसके साथ ही सिपाही ने विभागीय अधिकारियों पर आरोप भी लगाया है.

etv bharat
पुलिसकर्मी मनोज कुमार

By

Published : Aug 13, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:34 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद में सिपाही मनोज कुमार(firozabad constable manoj kumar) ने पुलिस लाइन के मैस में घटिया भोजन देने पर 10 अगस्त को हंगामा कर दिया. पुलिसकर्मी ने विभाग के उच्चाधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मनोज कुमार का कहना है, कि अधिकारियों ने उसे पागल घोषित करने की कोशिश की थी और उसके बयान की कॉपी भी उसको नहीं दी गई है. फिरोजाबाद पुलिस लाइन (firozabad police line) में तैनात सिपाही मनोज कुमार की ड्यूटी जनपद न्यायालय के सम्मन सेल में लगी है. इस सिपाही ने चार दिन पहले जमकर हंगामा किया था. बता दें, कि सिपाही मनोज कुमार पुलिस लाइन के मैस में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता से नाराज था. उसने बताया कि भोजन में मिली दाल में केवल पानी ही था और रोटियां कच्ची और सूखी थी. सिपाही ने मीडिया के सामने रोकर अपना दर्द बयां किया.

यह भी पढ़ें:थाली लेकर रोने लगा सिपाही, कहा- मिल रही सूखी रोटी और पानी वाली दाल, देखें VIDEO

सिपाही मनोज कुमार (firozabad constable manoj kumar) ने पुलिस लाइन से हाइवे तक 10 अगस्त को हंगामा किया और उच्चाधिकारियों पर आरोप लगाया कि उसके शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां तक की सिपाही को उसके बयान की कॉपी सीओ सिटी के मुंशी ने नहीं दी है और उसे उल्टा ही अधिकारी बर्खास्त करने की धमकी दे रहे हैं. सिपाही के हंगामे के बाद एसएसपी ने भोजन की गुणवत्ता की जांच सीओ सिटी और सिपाही के आचरण की जांच सीओ लाइन को सौंपी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details