फिरोजाबाद: जनपद में सिपाही मनोज कुमार(firozabad constable manoj kumar) ने पुलिस लाइन के मैस में घटिया भोजन देने पर 10 अगस्त को हंगामा कर दिया. पुलिसकर्मी ने विभाग के उच्चाधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मनोज कुमार का कहना है, कि अधिकारियों ने उसे पागल घोषित करने की कोशिश की थी और उसके बयान की कॉपी भी उसको नहीं दी गई है. फिरोजाबाद पुलिस लाइन (firozabad police line) में तैनात सिपाही मनोज कुमार की ड्यूटी जनपद न्यायालय के सम्मन सेल में लगी है. इस सिपाही ने चार दिन पहले जमकर हंगामा किया था. बता दें, कि सिपाही मनोज कुमार पुलिस लाइन के मैस में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता से नाराज था. उसने बताया कि भोजन में मिली दाल में केवल पानी ही था और रोटियां कच्ची और सूखी थी. सिपाही ने मीडिया के सामने रोकर अपना दर्द बयां किया.
यह भी पढ़ें:थाली लेकर रोने लगा सिपाही, कहा- मिल रही सूखी रोटी और पानी वाली दाल, देखें VIDEO