उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ELECTRICITY BILL: 72 लाख से भी ज्यादा बिजली बिल बकाया, कटी चार गांवो की बिजली

फिरोजाबाद जनपद के चार गांवो का बिजली कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है. क्योंकि इन चारों गांव पर 72 लाख से ज्यादा बिजली बिल बकाया है.

ईटीवी भारत
कटी चार गांवो की बिजली

By

Published : Jun 12, 2022, 5:18 PM IST

फिरोजाबाद:सरकार द्वारा बिजली के बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना के तहत ब्याज में शत प्रतिशत की छूट देने के बाद भी फिरोजाबाद में उपभोक्ता बकाया बिल जमा करने में रुचि नही दिखा रहे है.विभाग ने बिजली बिल जमा न करने वाले चार गांवो की सप्लाई को ठप्प कर दिया है. इन गांव में बिजली बिल की 72 लाख 27 हजार की धनराशि बकाया है

अधिशासी अभियंता शंकरलाल अग्निहोत्री ने बताया कि इंजीनियर हरीश बंसल अधीक्षण अभियंता के निर्देशों के अनुपालन में अवर अभियंता देवेंद्र सिंह को निर्देशित कर ग्राम मुशायतपुर, पेंगु गड़ी, नगला ककरारा, एवं मलपुरा गांव की विद्युत आपूर्ति को पूर्णता बंद कर दिया है. क्योंकि इन चारों गांव के 437 विद्युत कनेक्शनों पर 72.27 लाख बिजली बिल बकाया है.

अधिशासी अभियंता अग्निहोत्री ने बताया कि ग्राम मुशायतपुर में 297 विद्युत कनेक्शनों पर 37.73 लाख ,पेगूगड़ी मैं 69 विद्युत कनेक्शनों पर 17.25 लाख रुपए एवं नगला ककरारा में 32 कनेक्शनों पर 8.96 लाख रुपए और मललूपुरा ग्राम में 39 कनेक्शनों पर 9.27 लाख विद्युत बिल बकाया चल रहा है. इन चारों ग्रामों में विभाग की टीम के द्वारा राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया था. परंतु उपभोक्ताओं के द्वारा लाइट बिल जमा न करने के कारण चारों गांव की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:बिल संशोधन और मीटर बदलने के मामले में उपखंड अधिकारी सस्पेंड

अधिशासी अभियंता ने कहा है कि जब तक ग्राम में लोग विद्युत बिल जमा नहीं करेंगे, तब तक विद्युत आपूर्ति को सुचारू नहीं किया जाएगा. क्योंकि वर्तमान में सरकार के द्वारा घरेलू विद्युत बिलों पर महा अप्रैल 2022 तक के बिलों पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी की योजना चल रही है. लोग योजना का लाभ उठाकर अपने-अपने विद्युत बिलों की अदायगी कर दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details