फ़िरोज़ाबाद : यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में बालू का अवैध खनन खूब होता है. यह खनन का खेल बड़े ही शातिराना अंदाज में होता है. फ़िरोज़ाबाद खनन विभाग ने खनन करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश कर कार्यवाई की है. उरई जनपद के कालपी से बालू लाकर आसपास के जनपदों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. फिरोजाबाद में खनन विभाग ने ऐसे दो ट्रकों पर कार्यवाही की है जो एक ही नंबर पर सड़क पर दौड़ रहे थे. हालांकि कार्यवाही केवल ओवरलोडिंग के मामले में ही हुई है. बालू से लदे दो ट्रकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की गई है.
दरअसल, जिला खनन अधिकारी राजीव राय को जानकारी मिली कि फिरोजाबाद जिले में बालू से लदे ट्रक गैर क़ानूनी तरीके से बाहर आते है. बालू की बिक्री करते हैं. इसी जानकारी के आधार पर खनन विभाग ने स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम के साथ शिकोहाबाद इलाके में नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों को पकड़ा. इसके बाद अफरा तफरी मच गयी.