फिरोजाबाद:जिले में बुधवार को बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. मक्खनपुर इलाके के एक गांव में बिजली विभाग की टीम जब ओटीएस स्कीम का लाभ ग्रामीणों के दिलाने के लिए कैम्प लगाने पहुंची, तो वहां 45 लोग ऐसे मिले जो मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अभियान के दौरान कई बड़े बकायदारों के ट्रांसफार्मर भी उतारे गए हैं. साथ ही 100 से ज्यादा उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों को अस्थायी रूप से विच्छेदित किया गया है.
बता दें कि बिजली बिल के बकायेदारों के लिए यूपी सरकार प्रदेश भर में ओटीएस स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत जो भी उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करना चाहते है. उसे सरकार ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दे रही है. इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और विभाग ज्यादा से ज्यादा बकाया राशि की वसूली कर सके. इसके लिए विभाग ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जाकर कैम्प भी लगा रहा है. बाबजूद इसके ग्रामीण इस स्कीम में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ज्यादातर गांवों से विभागीय अफसरों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. बुधवार को भी विभाग ने मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बलुआ में शिविर लगाया, लेकिन कोई भी उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए नहीं आया.