उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जयंत चौधरी ने कहा- गठबंधन की रैली से विपक्षियों का शुगर लेवल और बीपी बढ़ा - बुलंदशहर न्यूज

बुलंदशहर में शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता जयंत चौधरी की साझा चुनावी रैली थी, जिसमें पहले मायावती ने भाषण दिया बाद में जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित किया.

जयंत चौधरी ने रैली को किया संबोधित.

By

Published : Apr 13, 2019, 10:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शनिवार को गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव युवा नेता जयंत चौधरी की साझा चुनावी रैली थी. सबसे पहले मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

जयंत चौधरी ने रैली को किया संबोधित.


गठबंधन की साझा रैली में माया के बाद जयंत ने दिया भाषण


रैली में बीएसपी के कार्यकर्ता और समर्थकों के अलावा समाजवादी पार्टी के पार्टी कार्यकर्ता भी सुबह से ही रैली में पहुंचने शुरू हो गए थे.

⦁ बीएसपी सुप्रीमो हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली में अपने भाई आनन्द और दो भतीजों के साथ पहुंची थी.

⦁ मायावती ने इस रैली में सबसे पहले भाषण दिया उसके बाद आरएलडी के युवा नेता जंयत चौधरी का नाम लेते हुए भाषण देने के लिए बुलाया.

जयंत भाजपा पर जमकर बरसे

⦁ जयंत चौधरी ने अपने भाषण की शुरुवात राम-राम जी कहकर की.

⦁ उत्साहित भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से रैली में अपार जनसमूह आया है. उसे देखकर विपक्ष के नेताओं का शुगर लेवल और बीपी भी बढ़ गया होगा.

⦁ युवा नेता ने बिना नाम लिए पीएम पर भी तंज कसा जयंत ने कहा कि सत्ता में बैठे नेता बहरूपिये हैं.

⦁ जयंत ने आगे कहा कि पांच साल पहले एक नेता चाय वाला बनकर आया था,लेकिन चाय में चीनी नहीं हैं.

⦁ उन्होंने फिर चुटकी ली और कहा कि उसके बाद पकौड़े तलने की बातें हुईं पकौड़ों में नमक नहीं था और अब चौकीदारी की बातें हो रही हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details