उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल: अजय कुमार लल्लू - उत्तर प्रदेश समाचार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बरेली में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

ajay kumar lallu
ajay kumar lallu

By

Published : Jul 8, 2021, 1:08 PM IST

बरेली: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार देर रात बरेली पहुंचे. गुरुवार सुबह उनसे जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए विस्तार के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. पिछले 7 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं. गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ से अधिक बकाया है. बड़ी संख्या में लघु उद्योग पूरी तरह बंद हो गए हैं. बुनकर और गरीब परेशान हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है.

बरेली में अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार हर मोर्चे पर बताया विफल
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अयोध्या जो कि भगवान राम की धरती है, वहां भी श्रीराम न्याय ट्रस्ट के सदस्यों ने चंदे के पैसे की लूट की. बीजेपी लाख मंत्रिमंडल बदल ले, आगामी 2022 में यूपी से भाजपा का जाना तय है. भाजपा जाने वाली है और कांग्रेसी बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. अजय कुमार लल्लू ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमियों पर केंद्र सरकार को विफल बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोग बिना ऑक्सीजन के मर गए. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. पढ़े-लिखे लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. जब वो नौकरी की मांग करते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. बड़े-बड़े होर्डिंग और हेडिंग से उत्तर प्रदेश का कायाकल्प नहीं होगा. यूपी सरकार ने प्रदेश को लूटा है. लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.

ये भी पढ़ें- यूपी से 7 मंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी ने कई निशाने साध लिए, विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर


अजय कुमार लल्लू बोले कि योगी आदित्यनाथ आज तक के सबसे फेलियर मुख्यमंत्री साबित होंगे. निश्चित तौर पर भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस का आना तय है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल पर अजय कुमार लल्लू बोले कि यह केवल लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. हम गठबंधन गांव से करेंगे, किसानों से करेंगे, यूपी के सवालों से करेंगे, गरीब से करेंगे, नौजवान से करेंगे, माताओं, बहनों और उनकी समस्याओं से गठबंधन करेंगे और प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details