बरेली: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बुधवार देर रात बरेली पहुंचे. गुरुवार सुबह उनसे जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए विस्तार के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. पिछले 7 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं. गन्ना किसानों का 10 हजार करोड़ से अधिक बकाया है. बड़ी संख्या में लघु उद्योग पूरी तरह बंद हो गए हैं. बुनकर और गरीब परेशान हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है.
केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल: अजय कुमार लल्लू - उत्तर प्रदेश समाचार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बरेली में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- यूपी से 7 मंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी ने कई निशाने साध लिए, विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर
अजय कुमार लल्लू बोले कि योगी आदित्यनाथ आज तक के सबसे फेलियर मुख्यमंत्री साबित होंगे. निश्चित तौर पर भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस का आना तय है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल पर अजय कुमार लल्लू बोले कि यह केवल लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. हम गठबंधन गांव से करेंगे, किसानों से करेंगे, यूपी के सवालों से करेंगे, गरीब से करेंगे, नौजवान से करेंगे, माताओं, बहनों और उनकी समस्याओं से गठबंधन करेंगे और प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.