बरेली: जिले में स्थित प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से सपा कार्यकर्ताओं ने चादरपोशी की. गुरुवार को ताजुशरिया हजरत मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खान साहब का तीसरा उर्स है. इस मौके पर सपा सुप्रीमो द्वारा भेजी गई चादर को लेकर सपाइयों ने दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने भेजी चादर
बरेली स्थित दरगाह आला हजरत पर गुरुवार शाम को जिला अध्यक्ष अगम मौर्य एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चादरपोशी की. जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने बताया कि सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजी चादर ताजुशरिया के उर्स के मौके पर पेश की गई.
उर्स के मौके पर दरगाह पहुंचे सपाई, अखिलेश यादव की ओर से भेंट की चादर - बरेली दरगाह आला हजरत पहुंचे सपाई
बरेली में दरगाह आला हजरत पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से सपा कार्यकर्ताओं ने चादरपोशी की. ताजुशरिया हजरत मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खान साहब का गुरुवार को तीसरा उर्स मनाया गया.
हजरत सलमान मियां को उर्स मुबारकबाद
इस मौके पर काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दरगाह आला हजरत पहुंचे. ताजुशरिया हजरत मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खान साहब के तीसरे उर्स के मौके पर अखिलेश यादव की तरफ से भेजी गई चादर पेश की. इस मौके पर सपा सुप्रीमो की तरफ से साथी हजरत सलमान मियां को उर्स मुबारकबाद भी सपाइयों ने दी.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अगम मौर्य महानगर अध्यक्ष शमीम खा सुल्तानी, महासचिव सत्येंद्र यादव, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, कदीर अहमद, शमीम अहमद, आदेश यादव गुड्डू, मोहम्मद कलीमुद्दीन, असलम धांतिया, जयप्रकाश भास्कर, वसीम चौधरी, अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे.
पढ़ें-दिल्ली हिंसाः हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची पुलिस