बरेली: जिले के तहसील स्थित बिल्सा गांव में नहर से मिट्टी निकालते समय टीला ढह गया. इसमें एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियों को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उन्हें महानगर के लिए रेफर कर दिया गया.
बरेली: मिट्टी का टीला ढहने से दबीं लड़कियां, एक किशोरी की मौत
यूपी के बरेली जिले में मिट्टी खोदने गईं चार लड़कियां टीला ढहने से दब गईं. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिल्सा गांव के रहने वाले राजाराम खेती करते हैं. उनकी बड़ी बेटी की शादी शुक्रवार को बारात आने वाली थी. उसी की तैयारी चल रही थी और गुरुवार सुबह उनकी छोटी बेटी प्रीति (15) गांव की तीन सहेलियों के साथ पास स्थित नहर से मिट्टी खोदने गई थी. अचानक मिट्टी का टीला ढह गया और लड़कियां उसके नीचे दब गईं.
चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भागकर पहुंचे. जब तक गांव वाले पहुंचते और मिट्टी हटाकर लड़कियों को बाहर निकालते, तब तक प्रीति की सांसें थम चुकी थीं. अन्य लड़कियों को गंभीर हालत में महानगर भेज दिया गया. सूचना पर एसओ राज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.