उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, दिखा दिल दहलाने वाला मौत का मंजर - बरेली में 6 श्रद्धालुओं की मौत

बरेली के यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर रविवार को हुए सड़क हादसे का लाइव सीसीटीवी वीडियो (live cctv video road accident bareilly) सामने आया है. जिसमें एक कंटेनर आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 4:54 PM IST

बरेली:उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के शक्ति फार्म के रहने वाले श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रैक्टर- ट्रॉली से रविवार को बहेड़ी के एक गुरुद्वारे में माथा टेकने आ रहा था. इसी दौरान बरेली नैनीताल नेशनल हाईवे पर को भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे का अब सीसीटीवी वीडियो (live cctv video road accident bareilly) सामने आया है. इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि, हल्की स्पीड से चल रहे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज स्पीड से कंटेनर ने जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली रोड पर ही पलट गई. नेशनल हाईवे पर पास में लगे सीसीटीवी में घटना का सारा वीडियो कैद हो गया.

बरेली हादसे का CCTV वीडियो

यह भी पढ़ें:मेरठ में बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे का मर्डर, डबल बेड के बॉक्स में मिले दोनों के शव

सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कंटेनर चालक की लापरवाही के चलते इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं (live cctv video bareilly 6 pilgrims died) की जान चली गई. बहेड़ी पुलिस कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहेड़ी थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. कंटेनर को पुलिस ने मौके पर ही कब्जे में ले लिया था. इसके अलावा चालक को भी हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ा, NCRB रिपोर्ट के मुताबिक देश में है नंबर 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details