बरेली: जिले में कोरोना वायरस की वापसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. हजियापुर के रहने वाले 35 साल के शख्स को सांस लेने में तकलीफ थी, इसके कारण उसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद पता चला कि पीड़ित शख्स कोरोना पॉजिटिव है, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बरेली: कोरोना मरीज के परिवार ने स्वास्थ्य विभाग की जांच पर उठाए सवाल, दोबारा होगी जांच - super specialty hospital
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की जांच पर सवाल उठाये हैं. परिजनों की अपील के बाद अब मरीज के सैंपल की दोबारा जांच की जाएगी.
अस्पताल.
मरीज के परिवार ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए दोबारा जांच कराने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज पिछले प्राइवेट प्रैक्टिसनर है, जो खुद चार साल से डायाबिटीज मरीज है और वह सांस की दिक्कत से जूझ रहा था. पीड़ित के परिजनों की अपील पर शख्स का दोबारा सैंपल लेकर जांच की जायेगी.