बरेली:देवरनिया में किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा द्वारा दो दिन पूर्व आचनक गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया, जिससे गन्ना तौल ठप हो गया. विरोध मे किसानों ने रविवार को चीनी मिल के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया और मिल को बन्द कराकर विरोध-प्रदर्शन किया. यही नहीं मुख्य गन्ना अधिकारी का भी घेराव किया. किसानों के विरोध के बाद मिल प्रबन्धक ने पुरानी टोकन व्यवस्था को बहाल कर दिया है.
जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा से जुड़े किसानों का आरोप है कि गन्ना तौल के लिए किसानों को एडवांस टोकन दिये जाते थे, जिस पर किसान का नम्बर अंकित होता था. नम्बर आने से पहले किसान को गन्ना लाने के लिए सूचित किया जाता था. इसके अलावा किसानों के लिए चाय-नाशते की व्यवस्था थी, जिसे दो दिन पूर्व मिल के अफसरों द्वारा आचानक खत्म कर दिया गया. किसानों को जारी टोकन निरस्त कर दिये, जिससे चीनी मिल गन्ना तौल की समस्या हो गयी.