बरेली:जनपद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से तैयारी में लगा हुआ है. जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बरेली के जिलाधिकारी और एसएसपी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. जिससे बरेली में शांति व्यवस्था कायम रहे.
3 जून को जुमे के दिन कानपुर में हुए बवाल के बाद 10 जून को प्रयागराज और अन्य जिलों में बिगड़े माहौल के बाद बरेली पुलिस प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. उन्होंने बरेली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के धर्मगुरुओं के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की.
बैठक में बरेली के जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त मौलाना व मौलवियों से अपील करते हुए कहा कि वह नौजवानों को सकारात्मक संदेश दें. जिससे नौजवान किसी के बहकावे में न आए. नौजवानों को आपसी मेल मिलाप का सकारात्मक संदेश दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि इस जुमे के अवसर पर सभी धर्म गुरुओं ने शांति एवं सौहार्द का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वैसा ही संदेश प्रत्येक जुमे की नमाज के अवसर पर दिया जाना चाहिए.