उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रशासन ने धर्म गुरुओं से की अपील, नौजवानों को दें सकारात्मक संदेश - नौजवानों को सकारात्मक संदेश दें

बरेली में जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बरेली के जिलाधिकारी और एसएसपी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. जिससे जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे.

ETV BHARAT
धर्म गुरुओं के साथ बैठक

By

Published : Jun 12, 2022, 10:20 PM IST

बरेली:जनपद में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अभी से तैयारी में लगा हुआ है. जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए बरेली के जिलाधिकारी और एसएसपी ने धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. जिससे बरेली में शांति व्यवस्था कायम रहे.

धर्म गुरुओं के साथ बैठक

3 जून को जुमे के दिन कानपुर में हुए बवाल के बाद 10 जून को प्रयागराज और अन्य जिलों में बिगड़े माहौल के बाद बरेली पुलिस प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. उन्होंने बरेली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के धर्मगुरुओं के साथ पुलिस लाइन सभागार में बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की.

धर्म गुरुओं के साथ बैठक


बैठक में बरेली के जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त मौलाना व मौलवियों से अपील करते हुए कहा कि वह नौजवानों को सकारात्मक संदेश दें. जिससे नौजवान किसी के बहकावे में न आए. नौजवानों को आपसी मेल मिलाप का सकारात्मक संदेश दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि इस जुमे के अवसर पर सभी धर्म गुरुओं ने शांति एवं सौहार्द का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वैसा ही संदेश प्रत्येक जुमे की नमाज के अवसर पर दिया जाना चाहिए.

धर्मगुरु के साथ बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा, बरेली की जनता को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम पूरी तरह से माहौल को सुरक्षित और शांति व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं. अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए, अगर कोई अफवाह फैलाता है. तो पुलिस को इसकी सूचना दी जाए, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें-कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के करीबियों पर कार्रवाई जारी, KDA ने 3 बिल्डिंगें की सील

बैठक में आए धर्म गुरुओं से कहा कि बरेली जनपद का आपसी भाईचारे का गौरवमयी इतिहास रहा है. शहरवासियों के सौहार्दपूर्ण रवैये से आज हम शांतिपूर्ण तरीके से सभी पर्व आदि अदा करने में सफल हो रहे हैं. इसी प्रकार भविष्य में भी शांति बनाए रखें और नौजवानों के साथ अपने अनुभव को साझा करें. उन्हें उत्तेजना से बचने की सलाह अवश्य दें. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर आरडी पांडेय और शहर के समस्त धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details