अमेठी:थाना बजारशुकुल में पांच दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस द्वारा टीमों को लगाकर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
अमेठी में हत्या का खुलासा
अमेठी:थाना बजारशुकुल में पांच दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया. पुलिस द्वारा टीमों को लगाकर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
अमेठी में हत्या का खुलासा
18 फरवरी को मजरे बुबुपुर में निवासी रामखेलावन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसकी तहरीर थाना बजारशुकुल में अज्ञात शव के तौर पर दी गयी थी. सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले में मुख्य रूप से तीन आरोपी हैं. जिनमें से मुख्य आरोपी निवासी थौरा थाना जगदीशपुर राजू यादव उर्फ छोटू है.
पुलिस कई दिनों से उसके यहां दबिश दे रही थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. अमेठी पुलिस ने टीम को लगाकर तीनों आरोपी को गिफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी राजू यादव उर्फ छोटू को सत्थिन चौराहे पर पकड़ लिया. हत्या में प्रयोग हथियार को बरामद कर लिया गया है.