उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

विधायक निधि घोटाले में मुख्तार अंसारी को फिलहाल राहत नहीं, सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट तलब - प्रयागराज समाचार हिंदी में

इलाहाबाद हाईकोर्ट में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने जिलाधिकारी मऊ को विधायक निधि प्राप्त करने वाले स्कूल का मुआयना कर सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

etv bharat
mukhtar ansari bail allahabad high court

By

Published : May 13, 2022, 6:45 AM IST

Updated : May 13, 2022, 9:51 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ विधायक निधि घपले के मामले में जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी मऊ को विधायक निधि प्राप्त करने वाले स्कूल का मुआयना कर सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर दिया है.

कोर्ट ने जिलाधिकारी से कहा है कि मौके पर जाकर स्कूल का सर्वे कर फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट पेश करें. अपनी रिपोर्ट में बताएं कि स्कूल कहां है? प्रधानाचार्य और प्रबंधक कौन हैं? किस कक्षा तक पढ़ाई होती है? कुल कितने छात्र पंजीकृत हैं? मान्यता है या नहीं? कितने अध्यापक कार्यरत हैं? स्कूल का वार्षिक बजट कितना है? आय के क्या श्रोत हैं? सरकारी सहायता प्राप्त है या नहीं?

कोर्ट ने जिलाधिकारी मऊ को सीलबंद लिफाफे में विस्तृत रिपोर्ट 19 मई तक देने का निर्देश दिया है. याचिका की अगली सुनवाई 20 मई को होगी. याची अधिवक्ता उपेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि उसे फंसाया गया है. विधायक निधि सीडीओ द्वारा जारी की जाती है, जिसमें उसकी कोई भूमिका नहीं होती.

सरकार की तरफ से अपर शासकीय अधिवक्ता का कहना था कि कुछ ऐसे तथ्य है जिन्हें दाखिल किया जाना जरूरी है. इसके लिए समय दिया जाए. मालूम हो कि सह अभियुक्त का प्राइवेट कालेज है जिसे विधायक निधि दी गई है. किंतु कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है. विद्यालय गुरू जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान उच्चतर विद्यालय सरवां, मऊ में स्थित है. जिसे दी गई विधायक निधि का घपला करने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी के कार्यवाहक DGP बने डीएस चौहान, जानिए...कौन होगा अगला DGP

ये भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 13, 2022, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details