उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज में पति और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत - murder in pryagraj

प्रयागराज में घर में सोये पति-पत्नी पर अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया. जिसमें पति की मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

etv bharat
प्रयागराज में पति और पत्नी हमला

By

Published : Aug 2, 2022, 3:24 PM IST

प्रयागराजः जिले के सोरांव थाना क्षेत्र से जुड़ा पुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई. जब घर में सोए पति-पत्नी खून से लथपथ मंगलवार सुबह जमीन पर पड़े मिले. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा. जहां पति की मौत हो गई और पत्नी का हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जुड़ा पुर गांव के प्रेम प्रकाश का भाई सुबह जब फूल तोड़ने उनके घर के पास पहुंचा तो घर की खिड़की खुली हुई थी. अदंर प्रेम प्रकाश और उनकी पत्नी नीरजा खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. जिसे देखकर उसके रोंगटे खड़े हो गए और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रेम प्रकाश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-बदायूं में कांवड़ियों पर हमला करने वाले 11 लोग गिरफ्तार

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि इनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस के अनुसार घर का सामान बिखरा और अलमारी टूटी हुई है. प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट का है. इसके अलावा पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम डाग स्क्वायड पहुंचकर मौका मुआयना कर रहे हैं. हत्या किसने और क्यों की अभी यह रहस्य बना हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details