उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की होली वाली तस्वीर हुई वायरल

पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की होली की तस्वीर सामने आयी है. वो इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उनका रसूख कम होता नहीं दिख रहा.

ईटीवी भारत
former mp atiq ahmed holi picture

By

Published : Mar 21, 2022, 6:29 PM IST

प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद भले ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद हों, लेकिन उनका रसूख कम नहीं हुआ है. जेल में बंद प्रयागराज के इस बाहुबली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनमें अतीक अहमद की होली खेलने के बाद की तस्वीर है. फोटो में अतीक अहमद के चेहरे पर रंग लगा हुआ है और वो अकेले एक कुर्सी पर बैठा हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में अतीक अहमद जेल के अंदर दरबार लगाए हुए कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है.

उसके सामने मेज पर गुझिया और मिठाई के साथ नमकीन रखी हुई है. मेज पर चाय के कप भी नजर आ रहे हैं. उसके साथ ही कुछ और लोग भी बैठे हैं. अतीक अहमद की इन तस्वीरों को देखने के बाद गुजरात सरकार और वहां के जेल की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे. तस्वीरों के सोशल मीडिया में आने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने इसका खंडन किया. जेल प्रशासन ने कहा कि तस्वीरें साबरमती जेल की नहीं है. उन्होंने इनको पुराना और कहीं और का बताया.


ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

पांच साल से ज्यादा समय से पूर्व सांसद अतीक अहमद जेल में बंद है. इस दौरान वो उत्तर प्रदेश की देवरिया जिला जेल और प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में भी रहा था. करीब दो साल पहले देवरिया से अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल भेज दिया गया था. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पांच साल से ज्यादा समय से जो शख्स जेल में है. उसकी होली की ऐसी तस्वीरें कैसे सामने आ सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details