प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद भले ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद हों, लेकिन उनका रसूख कम नहीं हुआ है. जेल में बंद प्रयागराज के इस बाहुबली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनमें अतीक अहमद की होली खेलने के बाद की तस्वीर है. फोटो में अतीक अहमद के चेहरे पर रंग लगा हुआ है और वो अकेले एक कुर्सी पर बैठा हुआ है. वहीं दूसरी तस्वीर में अतीक अहमद जेल के अंदर दरबार लगाए हुए कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है.
उसके सामने मेज पर गुझिया और मिठाई के साथ नमकीन रखी हुई है. मेज पर चाय के कप भी नजर आ रहे हैं. उसके साथ ही कुछ और लोग भी बैठे हैं. अतीक अहमद की इन तस्वीरों को देखने के बाद गुजरात सरकार और वहां के जेल की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे. तस्वीरों के सोशल मीडिया में आने के बाद साबरमती जेल प्रशासन ने इसका खंडन किया. जेल प्रशासन ने कहा कि तस्वीरें साबरमती जेल की नहीं है. उन्होंने इनको पुराना और कहीं और का बताया.