प्रयागराज: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. यहां पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर ग्राम विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक भी की. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आज 25 जून 1975 को आपातकाल के माध्यम से एक काला अध्याय शुरू करने का प्रयास हुआ था. उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज दौरे पर जिसके कारण लोगों को देश में अपनी बात कहने का जो अधिकार संविधान ने दिया था उसे वंचित कर दिया गया था. पूरा देश 25 जून 1975 से आपातकाल की तो शुरुआत हुई उसे एक काले अध्याय के रूप में जानता है. जिस प्रकार से श्रीमती गांधी की चुनाव में गड़बड़ी के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद आपातकाल बुलाया गया. उसे मैं मानता हूं कि कांग्रेस द्वारा जब लोकतंत्र की बात जाती है तो वह शोभा नहीं देती.
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के जुल्म से जनता त्रस्त हो चुकी थी. इसका नतीजा है कि भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना जल्दी ही पूरा होने वाला है. जिस तरह से देश मे आपातकाल की घोषणा की गयी थी. वो उस वक्त के सरकार की तानाशाही साबित करती है. उसी का नतीजा है कि आज देश में आपातकाल लगाने वाली पार्टी का देश से सफाया हो रहा है.
कांग्रेस ने 25 जून 1977 को आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगाने का काम किया था. देश के आजाद होने के बाद आपातकाल लगाकर कांग्रेस की तरफ से आजाद भारत के लोगों की आजादी छीनने की कोशिश की गयी थी. आज उसी काले दिन को याद करने के लिए देश भर में आपातकाल दिवस मनाया जा रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि कहीं पर भी जितने भी गैर भाजपा राजनीतिक दल हैं जब उनके सामने कोई संकट खड़ा होता है. तो वह सब बीजेपी को दोषी ठहरा देते हैं. बीजेपी पर दोष लगाना फैशन बना हुआ है. आज उन्हीं के विधायक उनकी विचारधारा के कारण से ही उसके विरोध में हैं. शिवसेना का मामला है और महाराष्ट्र का मामला है, इसको लेकर जो हमें समझ में आता है, उसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है.
उन्होंने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को बनाए जाने पर अन्य दलों के समर्थन का स्वागत किया.उनका कहना है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एक गरीब घर की सामान्य महिला हैं. जिनका सभी राजनैतिक दलों के नेताओं को समर्थन करना चाहिए.दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रपति के चुनाव में महिला उम्मीदवार का समर्थन सभी को करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बसपा समेत कई दलों के नेताओं ने एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का समर्थन किया है. इसके अलावा अन्य दूसरे दलों को भी उनका समर्थन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमा समाप्त, ऐसे मिली राहत
2019 से शानदार होगा 2025 का कुम्भ
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाला कुम्भ मेला 2019 के कुम्भ मेले से भी ज्यादा शानदार होगा. 2019 से ज्यादा शानदार और बेहतरीन कुंभ मेला 2025 में लगाने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि योगी सरकार की दूसरी पारी में लगने वाले आगामी कुंभ मेले को ज्यादा शानदार और भी यादगार बनाया जाएगा.
डिप्टी सीएम ने उपचुनाव में दोनों सीटें जीतने का दावा किया
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में दावा किया कि उपचुनाव के नतीजे उनके पक्ष में होंगे. रविवार को होने वाली मतगणना में रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटों पर भाजपा उमम्मीद्वारों के जीतने का दावा डिप्टी सीएम ने किया. उनका कहना है कि पार्टी के दोनों ही प्रत्याशी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार जनता के हित में विकास कार्य कर रही है. बीते पांच सालों में जितना विकास कार्य हुआ है उससे भी ज्यादा विकास कार्य करने की योजना पर सरकार काम कर रही है.
चलता रहेगा बाबा का बुलडोजर
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि यूपी में बाबा का बुलडोजर गरजता रहेगा. जितने माफिया बाहुबली काली कमाई से अवैध निर्माण करेंगे उन पर बाबा का बुलडोजर चलता रहेगा. जो भी अवैध काम धंधे के जरिये अवैध निर्माण करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आने वाले दिनों में भी यूपी में बुलडोजर अपनी रफ्तार और गति के साथ चलता रहेगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई किसी भी शरीफ और आम इंसान के खिलाफ नहीं की गई है. बुलडोजर सिर्फ उन्हीं लोगों के घरों पर चलता है जिन्होंने अवैध कब्जा किया है. या फिर गुंडई व दबंगई के बल पर अवैध कमाई की हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप