उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ग्रामसभा की जमीन पर अतिक्रमण के केस में एक साथ चल सकती है, सिविल व आपराधिक कार्यवाही: हाईकोर्ट - prayagraj news

प्रयागराज में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में सिविल और आपराधिक कार्यवाही एक साथ की जा सकती है.

civil-and-criminal-proceeding-allowed-in-encroachment-on-gram-sabha-land says high court
civil-and-criminal-proceeding-allowed-in-encroachment-on-gram-sabha-land says high court

By

Published : Sep 27, 2021, 10:02 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत सिविल व लोक संपत्ति क्षति निवारण एक्ट की धारा 3/4 के तहत आपराधिक कार्यवाही एक साथ की जा सकती है. दोनों कानूनों के तहत कार्यवाही की प्रक्रिया भिन्न-भिन्न है.


कोर्ट ने कहा कि धारा 67 की कार्यवाही सिविल प्रकृति की संक्षिप्त प्रक्रिया है, जिसके तहत बेदखली व क्षति वसूली कार्यवाही की जा सकती है. साथ ही लोक संपत्ति को शरारत कर नुकसान पहुंचाने पर आपराधिक कार्यवाही भी की जा सकती है.


कोर्ट ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि जब सिविल कार्यवाही का कानून हैं तो उसी मामले में अलग से आपराधिक कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है. कोर्ट ने मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति डॉ. वाई के श्रीवास्तव ने श्रीकांत की धारा 482 के तहत दाखिल याचिका को खारिज करते हुए दिया है. याची का कहना था कि 26 जुलाई 2015 को अतिक्रमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसकी विवेचना कर पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है और कोर्ट ने उस पर संज्ञान भी लिया है.

ये भी पढ़ें- फर्जी वेबसाइट की मदद से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

याची का कहना था कि गांव सभा की जमीन से अतिक्रमण हटाने व क्षतिपूर्ति वसूली करने का राजस्व संहिता में एसडीएम को जांच कर कार्यवाही करने का अधिकार है तो उसी मामले में लोक संपत्ति क्षति निवारण एक्ट के तहत आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती. इसलिए मुकदमे की कार्यवाही रद्द की जाएं. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर विचार करते हुए कहा कि दोनों कार्यवाही भिन्न होने के कारण एक साथ चलाई जा सकती है. राजस्व संहिता की कार्यवाही सिविल है, जबकि लोक संपत्ति क्षति निवारण एक्ट की कार्यवाही दांडिक है. इसमें पांच साल की कैद की सजा मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details