प्रयागराज: कोर्ट में आये दिन किसी न किसी विधायक, संसाद और मंत्री के मुकदमे पर लगातार सुनवाई की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को विशेष न्यायालय में बीजेपी पार्टी के कद्दावर नेता कलराज मिश्र पेश हुए. मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने अभियुक्तों की दलील को सुनकर उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
प्रयागराज: बाजेपी नेता कलराज मिश्र अदालत में हुए पेश, मिली जमानत
भाजपा के कद्दावर नेता कलराज मिश्र के ऊपर 2009 में पीलीभीत के कोतवाली थाने में आचार संहिता का उलंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें बुधवार को विशेष न्यायालय ने जमानत पर उनको रिहा कर दिया.
कलराज मिश्र को मिली जमानत.
अभियुक्त कलराज मिश्र और एसपीओ राधा कृष्ण के ऊपर आचार संहिता का उल्लंघन और तोड़फोड़ के मामले पर लगे मुकदमे पर सुनवाई की गई. बीजेपी के कद्दावर नेता कलराज मिश्र के ऊपर 2009 में पीलीभीत के कोतवाली थाने में आचार संहिता का उल्लंघन कर तोड़फोड़ के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमे की सुनवाई करते हुए जज पवन कुमार तिवारी ने समर्पणकरने से अभियुक्तों की जमानत स्वीकार कर रिहा करने का आदेश दिया.