प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने अगले सोमवार या बुधवार से हाईब्रिड मोड में मुकद्दमों की सुनवाई करने का प्रस्ताव पारित किया. बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल से अनुरोध किया है कि वर्चुअल सुनवाई व्यवस्था पर पुनर्विचार कर हाईब्रिड मोड में सुनवाई व्यवस्था लागू किया जाए. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा और महासचिव एसडी सिंह जादौन ने संयुक्त रूप मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर यह मांग की.
बार एसोसिएशन ने अपने प्रस्ताव में वर्चुअल सुनवाई में तकनीकी खामियों और लिंक न मिलने से मुकद्दमों में बिना सुनवाई के लंबी तारीख देने की समस्या आ रही है. यह भी कहा गया है कि सभी सामाजिक, व्यावसायिक, धार्मिक आदि कार्य किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण की गति धीमी हुई है. बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती किये जा रहे हैं.