उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर युवती बनी मां, अनमैरिड होने की बात कह बच्चा लेने से किया इनकार - Delhi to Gorakhpur

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल में उसने बताया कि वह नौकरी नहीं करती इसलिए वह बच्चा लेने से मना कर दी है. साथ में उसने यह भी कहा कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है.

Etv Bharat
बिन ब्‍याही युवती अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बनी मां

By

Published : Sep 5, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:39 PM IST

अलीगढ़: दिल्ली से बैठकर ट्रेन में गोरखपुर जा रही एक युवती ने सोमवार को अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म 4 पर एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया है. वह ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी. उसके साथ कोई नहीं था. जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस ने युवती को अलीगढ़ के महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वहीं, बच्चे की मां ने जन्म देने के बाद अपने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया है. बिन ब्याही युवती का कहना है अभी उसकी शादी नहीं हुई है. वह इस बच्चे की परवरिश नहीं कर सकती.

बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने बताया कि वे पुरानी दिल्ली की रहने वाली है. पापा के साथ रहती है. पापा को पता था मैं प्रेग्नेंट हूं. उसने बताया कि सोमवार को वो गोरखपुर जा रही थी, अचानक मुझे दर्द हुआ. बच्चे को पैसे की वजह से नहीं ले रही, मैं कोई नौकरी नहीं करती और न ही मेरी शादी ही हुई है. मेरे घर में किसी को भी नहीं मालूम. मैं घर में किसी को भी नहीं बताऊंगी. मैं यहां से वापस गोरखधाम जाऊंगी. मैं गोरखधाम में रहने वाली हूं.

इसे भी पढ़ेंःपुलिस का सिरदर्द बनी बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और 5 साल के बच्चे के कत्ल की गुत्थी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेनू शर्मा ने बताया यह लेडीज दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी. रास्ते में ही इसको लेबर पेन हुई. रेलवे पुलिस इनको हमारे यहां लेकर आई थी. रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. अब यह बच्चे को लेना नहीं चाह रही हैं. उन्होंने बताया कि इन्होंने बताया है कि अभी वह अनमैरिड है, इसलिए बच्चे को नहीं ले सकती. हमने चाइल्ड हेल्पलाइन को इंफॉर्मेशन कर दी है और उन्हीं को बच्चा हैंड ओवर कर दिया जाएगा. दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे को इस समय एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंःकानपुर में दो बच्चों समेत मां ने खाया जहर, तीनों की मौत

Last Updated : Sep 5, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details