अलीगढ़: दिल्ली से बैठकर ट्रेन में गोरखपुर जा रही एक युवती ने सोमवार को अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म 4 पर एक बच्चे (लड़का) को जन्म दिया है. वह ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी. उसके साथ कोई नहीं था. जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस ने युवती को अलीगढ़ के महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वहीं, बच्चे की मां ने जन्म देने के बाद अपने बच्चे को लेने से इनकार कर दिया है. बिन ब्याही युवती का कहना है अभी उसकी शादी नहीं हुई है. वह इस बच्चे की परवरिश नहीं कर सकती.
बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने बताया कि वे पुरानी दिल्ली की रहने वाली है. पापा के साथ रहती है. पापा को पता था मैं प्रेग्नेंट हूं. उसने बताया कि सोमवार को वो गोरखपुर जा रही थी, अचानक मुझे दर्द हुआ. बच्चे को पैसे की वजह से नहीं ले रही, मैं कोई नौकरी नहीं करती और न ही मेरी शादी ही हुई है. मेरे घर में किसी को भी नहीं मालूम. मैं घर में किसी को भी नहीं बताऊंगी. मैं यहां से वापस गोरखधाम जाऊंगी. मैं गोरखधाम में रहने वाली हूं.