उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़: प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार - aligarh police disclose youth murder case

अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने दो युवकों सहित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है.

alighar news
जानकारी देते एसपी सिटी अभिषेक कुमार

By

Published : Jul 8, 2020, 8:23 PM IST

अलीगढ़:दो दिन पहले दिनदहाड़े हुई युवक की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती से दो लोगों के प्रेम संबंध थे. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य अभियुक्त अभी फरार है.

सोमवार को थाना क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसे मेडिकल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इस मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक को प्रेमिका ने ही फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. जिसके बाद प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने अपने साथियों संग मिलकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

एसपी सिटी अभिषेक कुमार ने बताया 6 जुलाई को थाना क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में एक लड़के को तीन बाइक सवार लड़कों ने सड़क पर रोककर गोली मार दी थी. मृतक लड़के का नाम पता करने पर महावीर बघेल पाया गया और वह डांस सिखाता था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी की गई तो पता चला कि तीन लड़कों ने सड़क पर उसका पीछा किया, उसके बाद उसको सड़क पर रोककर गोली मारी है.

विवेचना के दौरान पता लगा कि उस लड़के का संध्या नाम की लड़की से प्रेम संबंध था जो उससे डांस सीखती थी. जो मुख्य अभियुक्त है, उसका भी उस लड़की से प्रेम संबंध था और इसी लिए उसने गोली मारी है. इसमें तीन लड़कों की पहचान हुई जिनका नाम विनय, गिरीश और सुभाष है. तीनों गांधीपार्क क्षेत्र के रहने वाले हैं. संध्या नाम की लड़की को विनय ने कहा था कि इसे सुबह फोन करके बुला लेना और 6 तारीख को उसने अपने मित्र के फोन से उसे फोन किया. इसमें लड़की सहित दो व्यक्तियों गिरीश और सुभाष की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही जो मुख्य अभियुक्त है विनय अभी वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details