उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अलीगढ़ हत्याकांड: गम और गुस्से के बीच उठी आवाज, 'हत्यारों को फांसी दो'

टप्पल में मासूम का अपहरण कर हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालात को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर तरफ से एक मांग उठ रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिले.

मासूम के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग तेज.

By

Published : Jun 9, 2019, 4:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 7:16 AM IST

अलीगढ़: हत्या के बाद मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग पूरे देश में जोर पकड़ती जा रही है. हर तरफ एक ही मांग है आरोपियों को फांसी हो. प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए टप्पल में धारा 144 लागू कर दिया है. बावजूद इसके लोग विरोध प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रहे. प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग तेज.

चंद पैसों की खातिर ढाई साल की एक मासूम की जिस बेरहमी के साथ हत्या की गई, उससे पूरा देश शर्मसार है. मासूम की हत्या के बाद उसके परिजनों ने कैमरे के सामने अपना दर्द बयां किया तो देश कराह उठा. परिजनों का कहना है कि उसने उधार के पैसे मांगे वापस मांगे थे, लेकिन पैसे के बदले उसे चैलेंज मिला. आरोपी ने उससे कहा था कि आगे जो होगा वो तुम देख लेना और इसके बाद उनकी पोती घर से लापता हो गई. परिजनों ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी बेटी घर वापस नहीं लौट सकी.

मासूम के लापता होने के तीन दिन बाद कुछ कुत्ते एक शव को खींच कर ले जा रहे थे, जिसकी पहचान उसी बच्ची के रूप में की गई. परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने आरोपी जाहिद से पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हुआ. फिलहाल अब तक इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों के आधार पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details