उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CAA हिंसा मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को जांच में सहयोग करेंगे :  एएमयू - citizenship amendment act

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने 15 दिसंबर की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जांच कराने का स्वागत किया है. एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रवक्ता इमरान ने कहा कि एनएचआरसी टीम को सभी डाक्यूमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे, जो साबित करेंगे कि एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन और जिला प्रशासन की 15 दिसम्बर में क्या भूमिका थी.

etv bharat
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.

By

Published : Jan 8, 2020, 10:15 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने 15 दिसंबर की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से जांच कराने का स्वागत किया है. छात्रों ने कहा कि हम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सहयोग करेंगे और घटना से संबंधित डॉक्यूमेंट, वीडियो और पीड़ितों के वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएंगे.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच में सहयोग करेंगे एएमयू छात्र.

एनएचआरसी से मांग करेंगे कि एएमयू प्रशासन और जिला प्रशासन के रोल की भी जांच करें. फोर्स ने छात्रों पर ग्रेनेड क्यों फेंके और हॉस्टल में घुसकर छात्रों को क्यों पीटा गया. इन बिंदुओं को जांच में शामिल किया जाए ताकि घटना की सच्चाई निकलकर सामने आए.

सभी जरूरी डाक्यूमेंट कराएंगे उपलब्ध
एएमयू कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रवक्ता इमरान ने बताया हम चाहते थे कि एसआईटी का गठन हो लेकिन एनएचआरसी की टीम मामले की जांच करती है तो हम टीम की हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि एनएचआरसी टीम को सभी डाक्यूमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे, जो साबित करेंगे कि एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन और जिला प्रशासन ने 15 दिसम्बर में क्या भूमिका थी.

इसे भी पढ़ें- JNU पहुंचीं दीपिका, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottChhapaak

बाबे सैयद गेट पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 24वें दिन भी छात्र धरने पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार कानून से पीछे नहीं हटेगी तब तक धरना जारी रहेगा. छात्र जैद शेरवानी ने बताया कि एनएचआरसी की जांच छात्रों के हित में होगी और देश के संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है. सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details