अलीगढ़: जिले में चंद घंटे की बारिश में शहर पानी पानी हो गया. स्मार्ट सिटी की ऐसी कोई सड़क नहीं बची जहां घुटनों तक पानी न भरा हो. सड़क पर नाले उफनाने के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को तीन घंटे की झमाझम बारिश के बाद शहर में हुए भारी जलभराव ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी. बारिश से शहर की तमाम सड़कें पानी से लबालब हो गईं. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव होने से कई लोगों की गाड़ियां बंद हो रही हैं तो कई लोग अपने काम के लिए घर से नहीं निकल सकें.
बता दें कि अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए अब तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
बरसात का मौसम आते ही शहर में हर बार जल भराव होता है. नगर निगम के अधिकारी शहर से जलभराव मुक्ति के लिए लाखों दावे करते है लेकिन, बरसात के मौसम में जलभराव अक्सर स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख देता है.