उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

महिला से दुष्कर्म की आशंका, आगरा कानपुर हाईवे पर मिली थी बेहोश - unconscious woman on agra kanpur highway

आगरा कानपुर हाईवे पर बेहोश मिली (unconscious woman on agra kanpur highway) महिला ने होश में आने के बाद बयान दिया. उसने अपने साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 12:07 PM IST

आगरा: आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे बेहोशी (unconscious woman on agra kanpur highway) की हालत में मिली महिला को गुरुवार को होश आ गया. महिला ने बताया कि उसे कुछ युवक नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर जबरदस्ती कार में ले गए. उसके बाद वह बेहोश हो गई थी. महिला ने खुद के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि उसका कुछ युवकों से जमीन का विवाद चल रहा था. वह गुरुवार को अपने गांव गणेश पूजा में शामिल होने जा रही थी. तभी रास्ते में दो युवक मिले और बातचीत के बहाने उसे रोक लिया. दोनों युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. उसके बाद महिला को कार में डालकर ले गए. जहां वह बेहोश हो गई थी.

यह भी पढ़ें: बागपत-मेरठ में दबंगों ने किसानों पर की फायरिंग, 2 की मौत

आगरा के विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर (Agra Assembly Etmadpur) के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बुढ़िया के ताल के समीप सुबह एक अचेत अवस्था में महिला (25) पड़ी मिली थी. उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 7 बजे आगरा कानपुर हाईवे (Agra Kanpur Highway) पर महिला अचेत अवस्था में बेहोश पड़ी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर (Community Health Center Etmadpur) में उसे भर्ती कराया था. उसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बैन दवाइयां बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details