आगरा: चोरों ने व्यवसायी के घर में हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक चोर करीब चार लाख रुपये के जेवरात चुरा कर ले गये. एक चोर घर से नए कपड़े और जूते पहन कर गया. चोरी के समय पूरा परिवार सो रहा था. सुबह जब कारीगर ने घर का दरवाजा खटखटाया तब घरवालों की नींद खुली और उन्हें चोरी के बारे में पता चला. पुलिस ने चोर के साथी की पहचान भी कर ली है.
मामला थाना एत्मादुद्दौला के नगला किशनलाल का है. कांच की फैक्टरी चलाने वाले पंकेश कुमार यहां अपने परिवार के साथ रहते हैं. सोमवार रात करीब 12 बजे उनका परिवार घर में सो रहा था. इस दौरान एक चोर छत के रास्ते उनके घर में घुस गया और दूसरे साथी को बाहर निगरानी के लिए खड़ा कर दिया. घर में घुसे चोर ने घर की अलमारी से सोने के दो हार, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, चार अंगूठी, करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और ग्यारह हजार नकद रुपये पार कर दिए.
मंगलवार सुबह 4 बजे करीब जब कारीगर उनके घर पर फैक्ट्री की चाबी लेने आया तो उसने दरवाजा खटखटाया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस भी मौके पर आ गई. पंकेश ने बताया कि वह अभी कुछ दिन पहले ही अपने लिए कपड़े और नए जूते लेकर आया था. चोरी नए कपड़े और जूते भी पहन कर गया. चोर उनके कपड़े और जूते पहनकर जाता हुआ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखा. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर घर में घुसते हुए और घर से निकलते हुए कैद हो गया. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की मदद से चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा.