आगरा: फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के शमसाबाद कस्बे में स्थित मोहल्ला टोला में विगत चार जून को एक महिला की मौत हो गई थी. महिला की मौत के दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक महिला के परिवार को क्वारंटाइन करके 23 लोगों के सैंपल लिए थे.
आगरा: कोरोना संक्रमित मृतक महिला के परिवार का सदस्य मिला पॉजिटिव - आगरा खबर
आगरा जिले के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के शमसाबाद कस्बे में एक 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित पाया गया युवक कोरोना संक्रमित मृतक महिला के परिवार का सदस्य है. बता दें कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी.
जांच के बाद मृतक कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार का एक 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. देर रात दो बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम शमसाबाद पहुंची और युवक को उपचार के लिए जनपद ले जाया गया. वहीं आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से बैरिकेडिंग लगा दी गई है.
क्षेत्र में किसी भी तरह से आवागमन नहीं हो रहा है. गलियां बंद कर दी गई हैं. साथ ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने क्षेत्रीय लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया.